कुमाऊं विश्वविद्यालय -: B.Ed व पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए करें आवेदन

इस वर्ष कुमाऊं विश्वविद्यालय ने B.ed और पीएचडी की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित कर दिए हैं|


कुलसचिव दिनेश चंद्र के मुताबिक, आगामी 30 जुलाई को प्रस्तावित बीएड प्रवेश परीक्षा हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट kunainital.ac.in के माध्यम से आवेदन शुल्क 1310 रुपये जमा करके 22 जून से 20 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं|


साथ ही 23 जुलाई 2023 को प्रस्तावित पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए 2150 रुपये शुल्क जमा करके 22 जून से 12 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं| यह साफ किया गया है कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा से मुक्त अभ्यर्थियों को भी इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा| अन्य जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है|