कुमाऊं विवि -: स्नातक स्तर के कोर्सों पर ग्रेडिंग सिस्टम लागू

हल्द्वानी| कुमाऊं विश्वविद्यालय में इस सत्र से स्नातक स्तर के कोर्सों में ग्रेडिंग सिस्टम लागू हो रहा है| ऐसे में बीए, बीएससी और बीकॉम करने वाले छात्र-छात्राओं की मार्कशीट में अंकों के साथ ग्रेट भी दर्ज होंगे| साथ ही प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी की जगह पर आउटस्टैंडिंग एक्सीलेंट, वैरी गुड जैसे ग्रेट लिखे होंगे| ग्रेट को और, ए प्लस, ए और बी प्लस जैसे ग्रेट लैटर से दर्शाया जाएगा| कुमाऊं विवि की ओर से इस तरह गाइडलाइन जारी की गई है| राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्नातक स्तर पर क्रेडिट बेस्ट चॉइस सिस्टम लागू होने के बाद ग्रेडिंग लागू हो रही है| इसमें हर पेपर में क्रेडिट के आधार पर आकलन होगा| नई व्यवस्था में छात्र छात्राओं को 25 नंबर आंतरिक मूल्यांकन और 75 नंबर की मुख्य परीक्षा होगी| ऐसे में अंकपत्र में हर पेपर के पूर्ण अंक के बाद प्राप्त ग्रेट लिखेंगे| इसके बाद ग्रेड प्वाइंट दर्ज किया जाएगा| पूरे परिणाम की गणना ग्रेड वैल्यू के अनुसार होगी साथ ही परीक्षा परिणाम के महायोग में विद्यार्थी के प्राप्त किए गए क्रेडिट और ग्रेट वैल्यू के योग पर आधारित होगा|