
नई दिल्ली| 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है| कोरोना को देखते हुए संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की बैठकों का समय अलग अलग होगा| रोज पांच 5 घंटे कार्यवाही चलेगी|
लोकसभा के तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार 1 फरवरी को बजट पेश करने के लिए संसद के निचले सदन की बैठक सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी| उसके बाद बजट सत्र के पहले चरण में 2 से 11 फरवरी तक लोकसभा की बैठक शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चलेगी| संसद के निचले सदन की कार्यवाही के दौरान सदस्यों की बैठक की व्यवस्था लोकसभा और राज्यसभा की हॉल में साथ ही दोनों के गलियारों में होगी| ताकि सदस्यों के बीच पर्याप्त दूरी बनाई जा सके| राज्यसभा की बैठक का अभी निश्चित समय का पता नहीं चल सका है| जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि राज्यसभा की बैठक का समय सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक का हो सकता है|
बजट सत्र के पहले दिन 31 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे| बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा जो 8 अप्रैल तक चलेगा| उसकी समय को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है| संसद के बजट सत्र में इस बार कोविड-19 प्रोटोकॉल को फिर से लागू किया जाएगा| इससे पहले वर्ष 2020 में संसद के मानसून सत्र की पूरी बैठक कोरोनावायरस प्रोटोकॉल के तहत हुई थी|
विदित है कि बजट सत्र पहले ही राज्य सभा के चेयरमैन एवं देश के उपराष्ट्रपति एम वैंकैया नायडू कोरोना से संक्रमित हो गई है| इसके अलावा संसद के 875 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं | ट्वीट के जरिए उप राष्ट्रपति सचिवालय ने कहा कि हैदराबाद में उपराष्ट्रपति एम वैंकैया नायडू कोरोना संक्रमित पाई गई है| इसके बाद राज्यसभा के सभापति ने 1 हफ्ते के लिए खुद को क्वारंटाइन कर दिया है| ऐसी स्थिति में कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर इस बार का बजट सत्र चलेगा|
