खड़े डम्पर से बैटरी चुराने वाले चोरों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

नैनीताल| रात को अवन्तिका पुल के पास लालकुआ में खड़े डम्पर से किसी अज्ञात चोर द्वारा एक अदद बैटरी (एमराँन कम्पनी) चोरी कर ली गयी थी।


जिसमें रविवार को मुकदमा वादी दिनेश चन्द्र लोहनी पुत्र आनन्द बल्लभ लोहनी निवासी आजाद नगर वार्ड नं0 4 लालकुआं की तहरीर के आधार पर थाना लालकुआं में एफआईआर नं0 266/23 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त मुकदमे के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं डी0आर0वर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया।


पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे में मुखविर खास मामूर किये गये तथा सूचना के 24 घण्टे के भीतर ही अभियुक्तगंण 1- सोनू सिंह पुत्र परविन्दर सिंह निवासी राजीवनगर, बजरी कम्पनी लालकुआं नैनीताल उम्र- 31 वर्ष , 2- कमर मोहम्मद उर्फ कल्लु पुत्र सरीफ मोहम्मद निवासी वीआईपी गेट लालकुआं जिला नैनीताल उम्र- 32 वर्ष को मय चोरी के समान एक अदद चोरी की बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगणो को अब न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएंगा|