भारतीय माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म koo ने आज अपने यूजर्स के लिए वोलेंटरी सेल्फ वेरीफिकेशन फंक्शनैलिटी को शुरू किया| कंपनी ने कहा कि यह कदम यूजर्स को प्लेटफार्म पर अपने अकाउंट की प्रमाणिकता स्थापित करने में मदद करेगा| यह प्लेटफार्म पर यूजर की पहचान को सत्यापित करने के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी या आधार कार्ड का उपयोग करेगा| koo ने बताया कि वोलेंटरी सेल्फ वेरिफिकेशन यूजर्स के प्रोफाइल पर हरे रंग की किट के रूप में दिखाई देगा| कोई भी योजना और सरकार द्वारा अनुमोदित आईडी कार्ड का उपयोग करके कुछ सेकंड में koo प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल को सेल्फ वेरीफाई कर सकेगा| कंपनी के अनुसार नई आईडी नियमों 2021 के अनुसार इस फीचर की पेशकश करने वाला पहला महत्वपूर्ण सोशल मीडिया इंटरनेट इंटरमिडेटरी बन गया है| यूजर अपने कु अकाउंट को सरकार द्वारा जारी आईडि या आधार नंबर से जोड़ कर खुद ही वेरीफाई करने में सक्षम होंगे| अगर आपका फोन नंबर आपके आधार नंबर या सरकारी आईडी से जुड़ा है तो आप अपने को अकाउंट को सेल्फ वेरीफाई करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं -:
कू ऐप पर अपना प्रोफाइल खोलें और सेल्फ-वेरीफाई पर क्लिक करें।
फिर 12 अंकों का आधार नंबर डालें।
इसके बाद अपने आधार से जुड़े फोन नंबर पर आए ओटीपी को डालें और वेरीफाई करें।
ओटीपी के एक बार सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद, यूजर्स के नाम के आगे एक सेल्फ वेरिफिकेशन टिक दिखाई देगा।