दोस्तों से बिछड़कर लापता हुआ कावड़ यात्री…… घर ना पहुंचने पर हरिद्वार पहुंचे साथी

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान करोड़ों कावड़ यात्री विभिन्न जिलों से यहां पर दर्शन करने के लिए और जल लेने के लिए आए थे। वही राजस्थान का एक डाक कावड़ यात्री अपने साथियों से बिछड़कर लापता हो गया और जब 2 दिन बाद वह घर नहीं पहुंचा तो उसके साथी दोबारा उसे ढूंढने के लिए हरिद्वार पहुंचे। यहां आकर पता चला कि कावड़ यात्री को जख्मी हालत में 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल पहुंचाया था और उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी लेकिन वह अभी तक घर नहीं पहुंचा। साथियों ने पूरा हरिद्वार छान लिया है लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। बता दे कि 32 कावड़ यात्रियों का दल राजस्थान के अलवर जिले से हरिद्वार आया था। 13 जुलाई को गंगा जल भरकर कावड़ यात्री राजस्थान के लिए रवाना हुए साथी कावड़ यात्रा आगे निकल गए लेकिन भीड़ में रोहित नाम का यात्री पीछे रह गया। रोहित की तलाश जारी है और उससे मोबाइल के जरिए भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। फिलहाल उसे ढूंढने के कोशिश की जा रही है।