गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों ने सेना के जवान को पीट-पीटकर मारा, मौत

हरिद्वार| गंगाजल लेकर लौट रहे हरियाणा के कांवड़ियों ने जाट रेजीमेंट के जवान की डंडों और धारदार हथियार से हत्या कर दी| मुजफ्फरनगर निवासी जवान भी गंगाजल लेकर अपने गांव लौट रहा था| पुलिस ने मामले में 20 कांवड़ियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर पांच को हिरासत में लिया है|
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के सिसौली निवासी कार्तिक (25) पुत्र योगेंद्र सेना की जाट रेजीमेंट में गुजरात में तैनात था| वह दोस्त ओमेंद्र के साथ के बाइक पर गंगाजल लेने हरिद्वार आया था| मंगलवार सुबह हाईवे पर नगला इमरती गांव के पास फ्लाईओवर पर हरियाणा के कावड़ियों से उनकी कहासुनी हो गई | आरोप है कि 5 कांवड़ियों ने डंडों और धारदार हथियारों से कार्तिक पर हमला बोल दिया| रुड़की के सिविल अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया| इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि जवान की हत्या के मामले में 15-20 अज्ञात कांवरियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है| घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है|