जोशीमठ भू-धंसाव -: भय का माहौल बनने के कारण सूचनाओं पर लगाई रोक, इसरो ने हटाई तस्वीर

नई दिल्ली| राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने देश की 12 एजेंसियों और विशेषज्ञ संगठनों को जोशीमठ के बारे में कोई भी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या मीडिया को जारी करने पर रोक लगा दी है|


इसका कारण विभिन्न स्रोतों से अलग-अलग तरह की सूचनाएं जो देशभर में भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है और घटना प्रभावित निवासियों में डर बढ़ा रही है, माना जा रहा है|
एनडीएमए ने सीबीआरआई रुड़की और आईआईटी रुड़की समेत इन संस्थानों के प्रमुखों को पत्र भेजकर सूचनाओं पर रोक लगाई| प्राधिकरण ने सभी संस्थाओं से कहा, इस मामले में और संवेदनशीलता बरतें| मामले में आंकलन के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है| जब तक इस समिति की अंतिम रिपोर्ट नहीं आती मीडिया में कुछ भी साझा करने से बचें| भू-धंसाव से संबंधित टाटा भी साझा न करें| उत्तराखंड सरकार के आग्रह के बाद जोशीमठ में पिछले 12 दिनों में भू-धंसाव तेज होने के बारे में इसरो के सेटेलाइट फोटो को भी इंटरनेट से हटा दिया गया है| राज्य सरकार ने इसरो से कहा कि जोशीमठ के बारे में सिर्फ अधिकृत तस्वीरें ही जारी करें| राज्य सरकार के कहने पर इसरो ने भी तस्वीरें हटा दी हैं अब विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट से पहले कोई भी सूचना जारी नहीं की जाएगी|