Job -: इस साल वाईफाई हॉटस्पॉट से मिलेंगे 3 करोड़ रोजगार, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली| इस साल के अंत तक देश भर में एक करोड़ सार्वजनिक वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित किए जाने पर दो-तीन करोड़ रोजगार अवसर पैदा होने की उम्मीद दूरसंचार नीति के अनुसार जताई जा रही है|


दूरसंचार सचिव के राजारमण ने ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम (बीआईएफ) के एक कार्यक्रम में इस बात का जिक्र किया| उन्होंने वाईफाई उपकरण निर्माताओं से कहा कि प्रधानमंत्री की वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस योजना के विस्तार के लिए वाईफाई उपकरणों की कीमतें कम करने पर अधिक ध्यान दिया जाए| और कहा कि सार्वजनिक वाईफाई हॉटस्पॉट योजना में ग्रामीण व्यवस्था को बढ़ावा देने की भी भरपूर संभावनाएं हैं| इस साल के अंत तक 1 करोड़ वाईफाई लगाने का लक्ष्य रखा गया है|