Uttarakhand-पीएमकेएसवाई में सम्मिलित हुई जमरानी बांध बहुद्देशीय परियोजना

देहरादून। जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना अब प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना यानी कि पीएमकेएसवाई में शामिल हो चुकी है। बता दें कि अब यह बहुउद्देशीय परियोजना जल्द धरातल पर मूर्त रूप लेगी। बीते मंगलवार को दिल्ली में हुई बैठक के दौरान उत्तराखंड की इस परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में सम्मिलित कर लिया गया है। इसकी पुष्टि बैठक में शामिल हुए सचिव सिंचाई एचसी सेमवाल द्वारा की गई है। बता दें कि यह परियोजना 2584.10 करोड रुपए की लागत वाली योजना है। जिसमें धन आवंटन के लिए जल शक्ति मंत्रालय द्वारा वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

इस परियोजना को पीएमकेएसवाई में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। इस बहुउद्देशीय पर योजना में कुल मिलाकर 2584.10 करोड़ रुपए की लागत आएगी तथा इसकी ऊंचाई 130.6 मीटर नदी तल से होगी। इसके अलावा हल्द्वानी शहर को 2055 तक एमसीएम (मिलियन क्यूबिक मीटर) पानी मिलेगा।