
श्रीनगर| दक्षिणी कश्मीर के जिला शोपियां के आमचीपोरा गांव में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवाद के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराया गया| जिस स्थान पर मुठभेड़ हुई वहां आतंकवादियों के शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद व कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है| दोनों आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं और इनकी पहचान मुज्जमिल और शाकिर के रूप में हुई है| लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर इनकी पहचान जाहिर नहीं की गई है| आज सुबह अमशीपोरा गांव में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली जिसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया|
