उत्तराखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है उत्तराखंड में दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा जबकि 10 मार्च को नतीजे सामने आएंगे, ऐसे में चुनाव से ठीक 6 माह पहले प्रदेश की सबसे हॉट सीट खटीमा जहां से वर्तमान में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार के विधायक है धामी के लिए यहां से जीत की हैट्रिक लगा पाना आसान नहीं है क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी यहां से महज 2709 वोटों से ही चुनाव जीत पाए थे,मतदाताओं के लिहाज से उधम सिंह नगर की सबसे छोटी विधानसभा खटीमा है यहां से कांग्रेस की ओर से कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी का चुनावी मैदान में उतरना लगभग तय है।
जबकि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं उत्तराखंड में पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी भी खटीमा मैं मजबूत स्थिति में है 2017 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े रमेश राणा इस बार आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं 2017 में उन्हें 17800 वोट मिले थे।