Uttarakhand-राज्य में बेटियों को बचाना होगा आसान…….. कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए बना यह प्लान

उत्तराखंड। राज्य में नन्ही सी जान इस दुनिया में आने से पहले ही मौत के मुंह में ना जाए इसके लिए बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बेटियों की सुरक्षा हेतु एक नया प्लान बनाया है। रेखा आर्य का कहना है कि उत्तराखंड राज्य में बेटियों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं और अब राज्य में कन्या भ्रूण हत्या आसान नहीं होगी उन्होंने ऐलान किया है कि जो भी व्यक्ति कन्या का लिंग बताने वाले डॉक्टरों की जानकारी देगा उसे 10,000 रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे साथ में उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कन्याओं के लिए कई योजनाएं बनाने वाली हैं और अब कन्या भ्रूण हत्या करने वालों पर सरकार की कड़ी नजर रहेगी यह सारी बातें मंत्री रेखा आर्य ने जसपुर में महुआडाबरा में एससी आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार के कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बालिकाओं के लिए कई योजनाओं को शुरू करने का वादा किया है और अब सरकार कन्या भ्रूण हत्या करने वालों पर भी लगाम कसेगी तथा भ्रूण का लिंग बताने वाले डॉक्टर की जानकारी देने पर सरकार की ओर से ₹10000 इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। उत्तराखंड राज्य में सरकार के इस प्लान से कई कन्याओं की जान बच जाएगी और उन्हें इस दुनिया में आने का मौका मिलेगा।