उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रशून जोशी ने मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने राज्य में फिल्म निर्माण, गीत संगीत, नाट्य संस्कृति एवं साहित्य की विभिन्न विधाओं को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को देवभूमि के साथ-साथ संस्कृति साहित्य एवं काला की भूमि भी बताया और कहा कि राज्य में इन विधाओं को विस्तार देने पर बल दिया गया है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि अब हमें उत्तराखंड राज्य में फिल्म सिटी खोलने के विचार को आगे बढ़ाना चाहिए। उनका कहना था कि उत्तराखंड में साहित्य एवं ललित कला केंद्रों की संभावनाओं पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि युवाओं को ना सिर्फ फिल्मों बल्कि साहित्य एवं लोक संस्कृति एवं लोक कला के विभिन्न विधाओं से जुड़ने का अवसर मिले। उत्तराखंड राज्य
नैसर्गिक प्राकृतिक सौंदर्य एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण है और हमें यह प्रयास करने की आवश्यकता है कि यहां के युवा सांस्कृतिक परंपराओं के संवाहक बने।इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि निर्माणाधीन कल्चर सेंटर एवं म्यूजियम को शीघ्र अंतिम रूप दिया जाए एवं इसका प्रभावी रूप से उपयोग हो सके इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।