आजादी के अमृत महोत्सव पर नया रॉकेट लॉन्च करने जा रहा है इसरो….. जानिए इसकी खूबियां

इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के रूप में देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है इसी शुभ अवसर पर आगामी 7 अगस्त 2022 को यानी कि कल रविवार के दिन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा अपने नए रॉकेट “स्मॉल सैटलाइट लॉन्च व्हीकल डेवलपमेंट फ्लाइट- 1” को लॉन्च किया जाएगा। एक तरफ देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और वहीं दूसरी तरफ भारत लगातार कामयाबी के शिखर को छू रहा है बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारत पीछे नहीं है और वही अब आगामी रविवार यानी कि कल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा नया रॉकेट भी लॉन्च किया जाएगा। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर इसरो के इस कदम को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नए रॉकेट लॉन्च के लिए उल्टी गिनती लिफ्ट ऑफ से लगभग 6:30 घंटे पहले शुरू हो जाएगी यानी कि यह समय सुबह 9:18 बजे तय किया गया है। रॉकेट लॉन्च का काउंटडाउन शुरू होने से पहले इसकी ग्रह प्रणालियों की जांच की जाएगी। बता दें कि यह रॉकेट 34 मीटर लंबा और 120 टन वजनी है और यह श्रीहरिकोटा रॉकेट पोर्ट के लॉन्च पैड से उड़ान भरेगा। इस रॉकेट की इतनी क्षमता है कि वह 500 से अधिक किलोग्राम सामान ले जा सकता है तथा यह अपने उड़ान के 12 मिनट में 2 उपग्रह की कक्षा में स्थापित होने की क्षमता रखता है इसमें लगे 8 किलो वजन वाले आजादीसेट सेटेलाइट में 75 फेमटो एक्सपेरिमेंट और सेल्फी कैमरा भी होंगे यह अपने सौर पैनलों और लंबी दूरी के संचार ट्रांसपोडरों की फोटो लेने के लिए उपयुक्त होगा।