आईएसबीटी दुष्कर्म मामला:- इलाज के लिए दर-दर भटक रही है पीड़िता….. सामने आया यह नया पहलू

उत्तराखंड राज्य के देहरादून में स्थित आईएसबीटी में नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में नया पहलू सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दुष्कर्म पीड़िता गर्भवती है। बीते बृहस्पतिवार की शाम को रक्त स्राव होने के कारण पीड़िता को जिला अस्पताल ले जाया गया और वहां से उसे दून अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया इसके बाद पीड़िता को दो बार दून अस्पताल ले जाया गया है।

अब यह बात सामने आई है कि पीड़िता गर्भवती है। शारीरिक व मानसिक कमजोरी के चलते उसके गर्भपात की स्थिति बन गई है और उसकी ऐसी हालत ने जिला अस्पताल के चिकित्सा इंतजामो पर सवाल खड़े किए हैं। कानूनी प्रावधान के तहत जिला अस्पताल में दुष्कर्म पीड़िता के तत्काल इलाज के लिए विशेष इंतजाम होने चाहिए लेकिन पीड़िता को अपने इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। बृहस्पतिवार की शाम को रक्त स्राव होने के कारण पीड़िता को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे वहां से दून अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। तब से उसे दो बार दून अस्पताल ले जाया गया है। पीड़िता के बारे में जब राज्य बाल आयोग को जानकारी मिली तो उन्होंने जिला अस्पताल के सीएमओ से पूछा है कि अस्पताल में चिकित्सा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं है जबकि दुष्कर्म पीड़िता को चिकित्सा सहायता के लिए विशेष व्यवस्था होनी चाहिए मगर उसे इधर-उधर भटकना पड़ रहा है और आयोग के संज्ञान लेने के बाद अस्पताल प्रशासन ने घटनाक्रम की जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं।