यह क्या कोरोना के मामलों में राहत मिलते ही मौतों के आंकड़ों में हुआ इजाफा……. जानिए क्या रहे पिछले 24 घंटे के आंकड़े

देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के मामलों में पिछले दिनों की अपेक्षा गिरावट दर्ज की गई है। जिसमें पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2,35,532 नए आंकड़े दर्ज किए गए हैं। तथा इसी के साथ देश में एक्टिव केसों की संख्या 20,04,333 पहुंच चुकी है।

मगर सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि इस दौरान देश में कोरोना के मामलों में तो गिरावट दर्ज हो रही है मगर इस संक्रमण से मौतों के आंकड़े में काफी बढ़ोतरी हो गई है पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना से 871 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। और वहीं दूसरी तरफ बीते 24 घंटे में 3,35,939 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी की है।