पिथौरागढ़। वह कहते हैं ना कि किस्मत बदलते देर नहीं लगती कुछ ऐसा ही हुआ पिथौरागढ़ के बेरीनाग के राई आगर चौराहे पर चाय की दुकान चलाने वाले हरीश कन्हैया के साथ, उन्होंने फेंटेसी ऐप dream11 में अपनी बुद्धिमत्ता का प्रयोग करते हुए 49₹ लगाकर एक टीम बनाई और वह जीत गए मैच खत्म होने के बाद उन्हें इसी फेंटेसी लीग एप से एक करोड़ की इनामी राशि मिल गई।
आपको बता दें अब टैक्स कटने के बाद खुद 7000000 रुपय उनके खाते में आएंगे उनका कहना है इस राशि के बाद अब उनके आर्थिक हालात काफी हद तक सुधर जाएंगे