IPL Auction 2022-: उत्तराखंड के अनुज रावत को आरबीसी ने 3.40 करोड़ में खरीदकर मारी बाजी

आईपीएल के लिए आरबीसी ने 3.40 करोड़ रुपए में रामनगर के अनुज रावत को खरीदा है| आईपीएल के लिए पहले दिन हुई नीलामी में नैनीताल जिले के रामनगर निवासी अनुज रावत पर कई टीमों ने दांव खेला लेकिन बाजी आरसीबी के हाथ लगी|


रामनगर की रूपपुर गांव निवासी किसान वीरेंद्र सिंह रावत के छोटे बेटे अनुज रावत विकेटकीपर है| ऑक्शन में अनुज रावत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और नई टीम गुजरात टाइटंस ने बोली लगाई थी लेकिन आरसीबी ने 20 लाख के बेस प्राइस वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 3.40 करोड में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है| अनुज को पिछले साल आईपीएल में सिर्फ दो मैच में खेलने का मौका मिला था| अनुज 2012 से दिल्ली की टीम से खेल रहे हैं| वह रणजी मैच भी खेल चुके हैं|