
आज दिनांक 31 जनवरी 2024 से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है। बता दे कि अंतरिम बजट से पहले सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी और हंगामे तथा अशोनीय आचरण के आरोपी सांसदों के मामले में लोकसभा व राज्यसभा में विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आभूषण से शुरू हो चुकी है।
संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति का कहना था कि बीता वर्ष भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियो से भरा रहा है इसके साथ ही महिला आरक्षण कानून बनाने के लिए उन्होंने सांसदों को बधाई भी दी और एशियाई गेम्स के इतिहास में सबसे अधिक मेडल, चंद्रयान तीन की सफलता, राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने का जिक्र भी उन्होंने अपने संबोधन में किया। जब उन्होंने यह कहा तो संसद के भीतर मौजूद सांसदों ने मेज थपथपाकर बधाई दी और कहा कि राम मंदिर की आकांक्षा सदियों से थी जो इस बार पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तीन तलाककी कुप्रथा को खत्म करने के लिए सरकार ने कड़े कानूनी प्रावधान किए हैं और इस बात को भी रेखांकित किया गया है कि नए संसद भवन में उनका पहला संबोधन हो। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बजट सत्र की शुरुआत के लिए शाही बग्गी में सवार होकर नए संसद भवन पहुंची। उनके अलावा राज्यसभा के सभापति जगदीश धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। सभी शीर्ष पर पदाधिकारी के आगे – आगे सेंगोल लेकर संसदीय अधिकारी को देखा गया जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ और राष्ट्रपति ने सांसदों को संबोधित किया।
