
वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य में मौसम काफी खराब चल रहा है। वर्षा और ओलावृष्टि से पारे में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को खराब मौसम के चलते काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खासकर चारधाम यात्रा के दौरान लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। बता दें कि आज मंगलवार के दिन प्रदेश के कई इलाकों में वर्षा और अधड़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तथा चार धाम यात्रा मार्गों पर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। दून समेत आसपास के क्षेत्रों में 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी और तूफान को लेकर चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि राज्य में बीते सोमवार की दोपहर के बाद मौसम ने करवट बदल ली तथा राज्य के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई। वही चार धाम यात्रा मार्गों पर इस दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
