2 दिनों की राहत के पश्चात पिछले 3 दिनों से लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में उछाल आ रहा है। आज 29 अक्टूबर 2021 को पेट्रोल व डीजल की कंपनियों ने फिर से एक बार पेट्रोल और डीजल में 35 पैसे तक का इजाफा किया है, तथा आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 108.64 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, व डीज़ल 97.37 रुपए के हिसाब से बेचा जा रहा है।
वहीं अगर हम अल्मोड़े की बात करें तो अल्मोड़े में पेट्रोल 104.81 रुपए के हिसाब से बिक रहा है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान और मध्य प्रदेश में बिक रहा है। राजस्थान में पेट्रोल 120.89 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है ,तथा मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में पेट्रोल 120.16 रुपे प्रति लीटर बिक रहा है, तथा कई शहरों में डीजल भी शतक पार पहुंच चुका है। यदि यह कीमतें ऐसे ही बढ़ती रही तो आने वाले दिनों में आमजन के लिए यात्रा करना काफी कठिन हो जाएगा, क्योंकि पेट्रोल की कीमतें बढ़ने की वजह से वाहन चालक किराए में भी इजाफा कर रहे हैं।