*पहल :-अब बगैर पुलिस सत्यापन के गांव में घुसे तो लगेगा जुर्माना,महिला प्रधान के इस फैसले की हो रही सराहना*

बागेश्वर:- जिले के गरुड़ मंडल के ग्राम पंचायत तेलीहाट में बैठक कर ग्रामीणों द्वारा बैठक कर तय किया गया कि, ग्राम पंचायत में बिना पुलिस सत्यापन के कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश करेगा तो पंचायत ₹1000 का जुर्माना लगाएगी।

ग्राम प्रधान पुष्पा देवी के अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि, बाहरी लोग गरुड़ के कई गांवों में फेरी लगा रहे हैं। जिससे गांव की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। बगैर पुलिस सत्यापन गांव में प्रवेश करने पर एफ आई आर (FIR) दर्ज की जाएगी। तथा पकड़े जाने पर 1000 रुपये जुर्माना किया जाएगा।

इतना ही नहीं ग्रामीणों ने यह भी तय किया कि पुलिस सत्यापन के साथ साथ गांव में फेरी लगाने पर भी 200₹ की पर्ची कटवाना अनिवार्य होगा।