जानकारी -: अब बिना एटीएम कार्ड ( ATM card) के निकालें एटीएम से पैसे, जानिए कैसे

कभी हमें कैश की जरूरत होती है, लेकिन डेबिट कार्ड ले जाना भूल जाते हैं| जिस कारण हमें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है| लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब यूपीआई की मदद से भी आप नगद प्राप्त कर सकते हैं|


एटीएम कार्ड के बिना एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले किसी भी एटीएम मशीन पर जाएं और स्क्रीन पर विड्रॉ कैश विकल्प खोजे और उस पर क्लिक करें| अब यूपीआई विकल्प का चयन करें| कुछ सेकंड में आपकी एटीएम स्क्रीन पर एक qr-code दिखाई देगा| अब अपने फोन में यूपीआई ऐप खोलें और एटीएम मशीन की स्क्रीन पर दिखाई दे रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें| कोड स्कैन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट की सुविधा चालू हो| अब उतना अमाउंट लिखें जितना आप निकालना चाहते हैं| यहां आप 5 हजार रुपये से भी ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं| आखिर में यूपीआई पिन डाले और ‘हिट प्रोसेस’ बटन पर क्लिक करें| कुछ सेकंड में आप एटीएम मशीन से अपना कैश प्राप्त कर सकेंगे|
कार्डलेस कैश की सुविधा कई बैंकों के एटीएम सेंटर पर उपलब्ध है| वहीं यूपीआई कैश निकालने वाली सुविधा Gpay, phonepay और पेटीएम समेत यूपीआई भुगतान सेवा का उपयोग करके प्राप्त की जा सकती है| ध्यान रहे कि अलग-अलग बैंकों की एटीएम मशीन में कार्डलेस कैश प्राप्त करने के तरीके अलग हो सकते हैं| जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद ही इस सुविधा का लाभ उठाएं|