महंगाई:- अमूल और मदर डेयरी दूध के बढ़े दाम….. जानिए कब से लागू होंगी नई कीमतें

नई दिल्ली। देश में लगातार जनता महंगाई की मार झेल रही है इसी बीच अब मदर डेयरी और अमूल दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। बता दें कि मदर डेयरी दूध ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं और वहीं दूसरी तरफ अमूल दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। कंपनी ने दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं यानी कि अमूल और मदर डेयरी दोनों ने एक साथ दूध की कीमतों में प्रति लीटर ₹2 का इजाफा किया है।

अमूल कंपनी ने कहा है, कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन अमूल ब्रांड नाम के तहत दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है तथा अहमदाबाद, गुजरात के सौराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम बंगाल समेत सभी बाजारों में दूध की कीमत ₹2 प्रति लीटर बढ़ गई हैं।

बता दें कि अब अमूल गोल्ड की नई कीमत ₹31 होगी और वही अमूल कॉउ मिल्क के आधे लीटर पैक की कीमत ₹27 देनी होगी। दरअसल बढ़ते दूध के दामों को लेकर दूध कंपनियों ने बताया है कि दूध के संचालन और उत्पादन में अधिक लागत लग रही है इसलिए दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में पशु आहार भी बढ़ गई हैं और इनपुट लागत को देखते हुए यूनियन के सदस्यों ने पिछले वर्ष की तुलना में किसानों को दी जाने वाली कीमतों में 8 से 9 फ़ीसदी बढ़ोतरी की है। बता दें कि दूध की कंपनियों द्वारा बढ़ाए गए दामों को कल यानी कि 17 अगस्त 2022 से लागू कर दिया जाएगा।