पेरिस ओलंपिक में समाप्त हुआ भारत का सफर…… जीते इतने पदक

पेरिस ओलंपिक का आज आखिरी दिन है और भारत का सफर पेरिस ओलंपिक में समाप्त हो चुका है। पेरिस ओलंपिक जिसे खेलों का महाकुंभ कहा जाता है इसके समापन समारोह के साथ ही ओलंपिक 2024 खत्म हो जाएगा और भारतीय खिलाड़ियों का सफर ओलंपिक में पहले ही समाप्त हो चुका है। इस बार भारत ने पेरिस ओलंपिक में 6 मेडल अपने नाम किए जिसमें से पांच कांस्य और एक रजत पदक शामिल है।

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने एक स्वर्ण समेत सात पदक जीते थे और पेरिस ओलंपिक में भारत ने 6 पदक जीते हैं। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से शुरू हुआ तथा भारतीय ओलंपिक संघ ने 117 खिलाड़ियों जिनमें से सात रिजर्व भी थे उन्हें भेजा था इसके अलावा इनके साथ 140 सहायक कर्मचारी और अधिकारी भी भारतीय दल के साथ गए थे। भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा ने भाला फेक स्पर्धा में रजत ,मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य , स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में कांस्य , भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक मुकाबले में कांस्य, अमन सहरावत ने कुश्ती में फ्री स्टाइल 57 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य और मनु सबरजोत ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। भारत में पेरिस ओलंपिक में सबसे पहला पदक 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 28 जुलाई को जीता था। स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक अपने नाम किया था और इसके साथ ही ओलंपिक शूटिंग में पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला एथलीट भी है। पेरिस ओलंपिक में अब भारत का सफर समाप्त हो चुका है।