बांग्लादेश को हराकर भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को मिली उड़ान

वर्ल्ड कप के छठे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 110 रनों से हराया। बांग्लादेश की इस हार में सबसे बड़ा योगदान स्नेह राणा ने दिया। स्नेह राणा ने भारत की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट लिए तथा झूलन ने दो और वस्त्राकर दो विकेट लिए। बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक रन सलमा खातून द्वारा बनाए गए। और इसी जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। भारत ने अपने 7 विकेट खोकर 50 ओवर में 229 रन बनाए। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 74 रन बनाए और उसके बाद स्मृति मंधाना को 30 रन बनाकर आउट होना पड़ा। इस मैच में भारत की कप्तान भी अपना खाता नहीं खोल पाई मगर फिर भी पूरी टीम की मेहनत के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ यह मैच जीता। बता दे कि अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आखिरी मैच आगामी 27 मार्च 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा।