नई दिल्ली| भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में धमाकेदार खेल के दम पर 3-0 से जीत हासिल की पहले न्यूजीलैंड और फिर वेस्टइंडीज का क्लीनस्वीप कर भारतीय टीम ने आईसीसी की T20 रैंकिंग में नंबर वन स्थान हासिल किया है| इंग्लैंड की टीम को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया ने नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है| भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को तीन मैचों के टी-20 सीरीज में 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेले गए तीनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने शानदार खेल खेला| आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के दम पर पांच विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए थे| वेस्टइंडीज ने जवाब में 9 विकेट पर 167 रन ही बनाए| भारत ने इंग्लैंड को अंकों के मामले में पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 की रैंकिंग हासिल की है| दोनों ही टीम की रेटिंग इस वक्त 269 है| जबकि भारत के पास 10,484 अंक है| इंग्लैंड के पास भारत से 10 अंक कम है और इसी वजह से दूसरे स्थान पर फिसल गया| 266 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर पाकिस्तान की टीम है जबकि चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड टीम है और पांचवे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है| इससे पहले भारत ने घरेलू T20 सीरीज में न्यूजीलैंड का भी क्लीन स्वीप किया था| तीन मैचों की सीरीज में कीवी टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई| वेस्टइंडीज को भी भारत ने तीन मैच जीतकर क्लीन स्वीप किया था|
Recent Posts
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
- Uttarakhand:- बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अब जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा मौसम विभाग