भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को मिला इनाम……. वन डे क्रिकेट में बने दुनिया के नंबर वन गेंदबाज

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एशिया कप 2023 में बेहतर प्रदर्शन के लिए इनाम मिल चुका है। बता दे कि उन्हें एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ विकेट लेने पर और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उनका इनाम मिल चुका है। बता दे कि वह वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन चुके हैं और सिराज ने इस दौरान आठ पायदान की लंबी छलांग लगा ली है। वही हेनरी क्लासेन को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तूफानी पारी से लाभ मिला है।
सिराज वनडे क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज बन गए है। एशिया कप 2023 के फाइनल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट लिए थे और आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में वह पहले नंबर पर आ चुके है। सिराज एक दिवसीय क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन चुके है। बता दे कि यह पोजीशन अपने करियर में मोहम्मद सिराज ने दूसरी बार हासिल की है। इससे पहले मार्च 2023 में वह इस फॉर्मेट में नंबर वन बॉलर बन गए थे इस दौरान उन्होंने जोश हेजलवुड को भी पीछे छोड़ दिया है और हेजलवुड अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं तथा मोहम्मद सिराज ने पहली पोजीशन हासिल कर ली है।