भारतीय क्रिकेट टीम का फिर टूटा फाइनल खेलने का सपना….. इंग्लैंड से मिली हार

एक बार फिर से टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का फाइनल खेलने का सपना चूर-चूर हो गया है। बता दें कि T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से एडिलेड ओवल मैदान में हुआ जहां इंग्लैंड से भारत को हार मिली और इसी के साथ भारत इस मैच से बाहर हो गया है। बता दें कि मैच के दौरान भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए और इंग्लैंड को 169 रन जीत के लिए दिए। भारत से मिले लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने 10 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया और इसी के साथ इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बना ली है। बता दें कि सेमीफाइनल मैच के दौरान केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा वह केवल 5 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेद पर आउट हो गए और कप्तान रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर केवल 27 रन बनाए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 10 गेंदों पर 1 छक्का व एक चौके की मदद से 14 रनों का स्कोर बनाया। हालांकि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर चौका लगाते हुए अर्धशतक पूरा किया। ऋषभ पंत ने 4 गेंदों पर 9 रन की पारी खेली और रन आउट हो गए। आज का यह मैच भारतीय क्रिकेट टीम और भारत की जनता के लिए काफी निराशाजनक रहा क्योंकि इस मैच को हारने के साथ ही भारत फाइनल से बाहर हो चुका है और इंग्लैंड तथा पाकिस्तान की टीम अब फाइनल में आमने-सामने होगी।