
भारत ने एक बार फिर से दूसरे वनडे में भी श्रीलंका को हरा दीया है। भारत ने कोलकाता के इडेन गार्डंस में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से मात दी और इस सीरीज का दूसरा मैच भी अपने नाम कर लिया। भारत के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य था जो कि भारत ने 43.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 64 और हार्दिक ने 36 रन बनाए। इस मैच को जीतते हुए भारत ने 2- 0 की अजेय बढ़त बना ली है। टॉस जीतने के बाद भी श्रीलंका मैच नहीं जीत पाया और भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए और उमरान मलिक ने दो तथा अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया व भारतीय टीम को जीत की तरफ ले जाने में अपना शानदार योगदान दिया।
