
फरवरी से भारत पाकिस्तान के रास्ते संकटग्रस्त अफगानिस्तान के लिए गेहूं की खेती शुरू कर सकता है| जानकारी के मुताबिक भारत और पाकिस्तान ने महीनों की चर्चा के बाद अफगानिस्तान के लिए गेहूं की आपूर्ति के तौर-तरीकों पर सहमति व्यक्त की है|
एक खबर के मुताबिक गेहूं भेजने का काम फरवरी से शुरू होगा| निर्धारित तौर-तरीकों के अनुसार भारत को पहली खेप के 30 दिनों के भीतर गेहूं की पूरी आपूर्ति करनी होगी|
पत्रकार वार्ता के दौरान पाक विदेश कार्यालय के प्रवक्ता हसीन इफ्तिखार अहमद ने कहा कि अब सभी इंतजाम कर दिए गए हैं और पाकिस्तान पहली खेप की तारीख का इंतजार कर रहा है| भारत ने अफगानिस्तान को 3 टन दवाओं की चौथी खेप भेजी है| भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है की अफगान को जो दवाई भेजी हैं उनमें जीवन रक्षक दवाएं है|
