भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला भी वार्नर पार्क सेंट किट्स में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर 2-1 से अपने कदम आगे कर लिए हैं। बता दे कि इस T20 सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से पहले और तीसरे मैच में भारत ने अपनी जीत दर्ज की है और वही दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था जिसका बदला भारत ने तीसरे मैच में जीत कर ले लिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्योता दिया और इस दौरान वेस्टइंडीज की तरफ से 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए गए। वेस्टइंडीज ने भारत को 165 रनों का टारगेट दिया और वही भारत ने सूर्य कुमार यादव की 76 रनों के पारी की बदौलत यह मैच जीत लिया। भारत ने 19 ओवर 3 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए और 7 विकेट से इस मैच में जीत दर्ज कर ली। अच्छी लय के साथ शुरुआत करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 5 गेंदों में एक छक्का और एक चौका लगाया तथा 11 रन बनाकर वह आउट हो गए वही सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। बता दें कि भारत का पहला विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा उन्होंने 24 रनों की पारी खेली और फिर मैदान से चले गए वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 4 छक्के और आठ चौके लगाए तथा इन्हीं की मदद से 76 रनों की पारी खेल कैच आउट हो गए। इस मैच में ऋषभ पंत ने 26 गेंदों पर 10 रन बनाए और दीपक हुड्डा 7 गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 76 रन बनाते हुए सबसे बड़ी पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अपना सबसे बड़ा सहयोग दिया। बता दे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किया गया इस मैच में रविंद्र जडेजा की जगह दीपक हुड्डा को जगह मिली।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु