भारत ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप करते हुए दर्ज की ऐतिहासिक जीत

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। दरअसल श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में भारत ने तीसरा और आखिरी वनडे मैच भी अपने नाम कर लिया। यह मैच तिरुवंतपुरम में खेला गया और भारत ने श्रीलंका को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है। श्रीलंका के सामने जीत के लिए भारत ने 391 रन का लक्ष्य रखा लेकिन भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने श्रीलंका की टीम बिखर गई और 22 ओवर में केवल 73 रन ही बना पाई तथा भारत ने मुकाबला 317 रन के बड़े अंतर से जीता। भारत की वनडे इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत है और वनडे मैच में 300 से ज्यादा अंतर से जीतने वाली दुनिया की पहली टीम भी भारतीय टीम बन चुकी है। भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से जीतकर साल का बेहतरीन आगाज किया है और भारत की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 विकेट लिए और वही विराट कोहली तथा शुभ्मन गिल ने शतक लगाकर भारत को एक शानदार जीत दिलाई। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए शतक के साथ ही विराट कोहली ने अपना 46 वां शतक भी पूरा कल लिया है। श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने 110 गेंदों पर 166 रन बनाए और शुभ्मन गिल ने 97 गेंदों पर 116 रन की पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई।