पहले की दो मैचों में मिली हार से भारतीय क्रिकेट टीम ने करोड़ों देशवासियों को निराश किया था। मगर अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के साथ ही भारतीय क्रिकेटरों ने सेमीफाइनल में पहुंचने की आशा जगा दी वही कल 5 नवंबर 2021 को भारत ने स्कॉटलैंड को बुरी तरह से हराया भारत के गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड को सिर्फ 86 रन ही पिच पर बनाने दिए तथा बल्लेबाजों ने सिर्फ 39 गेंदों में ही अपना लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत की स्कॉटलैंड के खिलाफ यह काफी शानदार जीत है। इस मैच के बारे में कप्तान विराट कोहली का कहना है, कि यह मैच उन्होंने शानदार गेंदबाजों व केएल राहुल तथा रोहित शर्मा की मजेदार पारियों की वजह से जीता है। इसी मैच के साथ भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी बरकरार है। व भारत की सेमीफाइनल में जगह आने वाले चार मैचों से पता चल जाएगी।