न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने दर्ज की शानदार जीत…… जानिए कैसा रहा मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन वाकई बेहद शानदार रहा। बता दे कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 65 रनों से करारा हार दी। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1- 0 की अजेय बढ़त बना ली है।बता दें कि टॉस हारने के बावजूद भारतीय टीम ने यह मैच जीत लिया और टॉस हारने के बाद मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाकर बड़ा स्कोर खड़ा करने में काफी मदद की। भारत की तरफ से 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 191 रन बनाए गए लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 126 रनों में ही ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रनों की पारी केन विलियमसन ने खेली और भारत की तरफ से दीपक हुड्डा ने 4 विकेट अपने नाम किए। सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंदों पर 11 चौके और 7 छक्के लगाए तथा इनकी मदद से 111 रनों की नाबाद पारी खेली। सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी भारत की जीत की अहम वजह बनी। बता दें कि शानदार पारी की वजह से सूर्यकुमार यादव को ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवार्ड से भी नवाजा गया और साथ में आज न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी की लय भी कुछ खराब रही। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए काफी विकेट लिए। यूज़वेंद्र चहल ने 2 विकेट झटके और भुवनेश्वर ने केवल 12 रन देकर ही 1 विकेट ले लिया इसके अलावा दीपक हुड्डा ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड के 4 विकेट गिरा दिए।

Recent Posts