भारत ने जिंबाब्वे को किया क्लीन स्वीप….. तीसरे मैच के साथ जीत ली सीरीज

नई दिल्ली। भारत ने जिंबाब्वे को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर दिया और वनडे सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेला गया इस मैच में भारत के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की। इस मैच के दौरान शुभमन गिल के 130 रनों की बदौलत भारत ने दमदार स्कोर बनाया और अपनी पारी 289 रन पर समाप्त करते हुए जिंबाब्वे को भारत ने 290 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच के दौरान जिंबाब्वे ने काफी मेहनत की और जिंबाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा ने शतकीय पारी खेली लेकिन फिर भी जिम्बाम्बे की टीम 49.3 ओवर में केवल 276 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 13 रनों से टीम को हारना पड़ा। इसी मैच के साथ भारत ने जिंबाब्वे को क्लीन स्वीप कर सीरीज अपने नाम कर ली।इस मैच में भारतीय खिलाड़ी शुभ्मन गिल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच* घोषित किया गया।

भारत की तरफ से शुभमन गिल और ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की। जहा गिल ने शतक पूरा किया वही किशन ने अर्धशतक की बदौलत भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया और इन दोनों की पारी के बदौलत भारत ने 289 रनों का स्कोर बनाया। राहुल ने इस मैच में काफी संभलकर खेला और धवन के साथ मिलकर 13 ओवर में बिना किसी नुकसान टीम के लिए 50 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि राहुल को 30 रन बनाकर ब्रैड इवांस की गेंद पर वापस जाना पड़ा। लेकिन फिर भी किशन और गिल की शानदार बल्लेबाजी के कारण भारत ने यह सीरीज भी अपने नाम कर ली और काफी शानदार जीत हासिल की।