![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
भारत से कृषि एवं खाद्य वस्तुओं के निर्यात में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालांकि वस्तुओं के कुल निर्यात की गति थोड़ी धीमी जरूर पड़ गई है मगर कृषि व खाद्य- वस्तुओं का निर्यात लगातार बढ़ रहा है और निर्यातकों का कहना है कि आर्डर को देखते हुए आने वाले महीनों में कृषि तथा खाद्य वस्तुओं के निर्यात में मजबूत बढ़ोतरी जारी रहेगी। इस साल नवंबर महीने में वस्तुओं के कुल निर्यात में पिछले साल नवंबर के मुकाबले 0.62 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। चावल तथा अन्य अनाज के निर्यात में नवंबर माह में 53.78 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है और आगामी वर्ष को संयुक्त राष्ट्र ने मिलेट्स वर्ष घोषित किया है और इससे मोटे अनाज के निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा। हालांकि इस दौरान मसाले और काजू के निर्यात में गिरावट दर्ज की गई है। निर्यात करने के मामले में ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मोहित सिंगला द्वारा बताया गया है कि खाद्य संकट की वजह से भारतीय कृषि व खाद्य पदार्थों में विदेशी खरीदार काफी रूचि ले रहे हैं और इस बार आयोजित होने वाले निर्यात प्रोत्साहन के लिए इंडस फूड में 80 से भी अधिक देशों के खरीदार आ रहे हैं। यह इंडस फूड मेला आगामी जनवरी माह में हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)