
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए बीसीसीआई द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। आईपीएल का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है आईपीएल 2025 का सत्र अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा था और इसमें फाइनल सहित कुल 16 मुकाबले खेले जाने शेष थे। फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला रद्द किया गया था फ्लड लाइट्स में खराबी के कारण मैच को रोकना पड़ा और दर्शकों तथा खिलाड़ियों को मैदान से बाहर ले जाया गया और अब पूरे सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
