देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना ने अपने पिछले हफ्तों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं बता दें कि प्रदेश में कोरोना काफी तेजी से बढ़ रहा है लोगों की असावधानी के कारण कोरोना धीरे-धीरे राज्य में अपने पैर पसार रहा है। बता दें कि बीते गुरुवार यानी कि 28 जुलाई 2022 को प्रदेश में कोरोना ने अपने पिछले हफ्तों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और बीते गुरुवार को राज्य में कोरोना के 334 नए मामले सामने आए हैं जिसमें केवल 53% मामले देहरादून से हैं और देहरादून में जांच कराने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है और दून में संक्रमण भी बढ़कर 25% पहुंच गया हैं। बता दें कि राज्य में संक्रमण दर 14.69% है और इस दौरान यानी की बीते 24 घंटे के अंतर्गत राज्य में 257 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी भी की है तथा चिंता की बात यह है कि इस दौरान 2 मरीजों की मौत भी इस संक्रमण से हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते गुरुवार को निजी व सरकारी लैब से 2274 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 1940 सैंपल नेगेटिव है और बाकी पॉजिटिव। वर्तमान समय में अकेले देहरादून से 178 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इसके अलावा नैनीताल से 70, हरिद्वार से 17, टिहरी से 16, पौड़ी से 14, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा से 13-13, चमोली से चार, बागेश्वर व पिथौरागढ़ से 3-3 रुद्रप्रयाग से दो, उत्तरकाशी से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर