बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की अवधि को 31 मार्च से बढ़ाकर सितंबर तक कर दिया जाए।इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। तथा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से समाज के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। तथा कोविड काल में लागू की गई यह योजना विश्व की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है। इसमें सभी राज्यों के गरीब तबके के लोगों के लिए भोजन की सुरक्षा को सुनिश्चित किया है। और इस योजना को साल 2020 के अप्रैल माह में दुनिया के सबसे बड़े खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम योजना के रूप में लागू किया गया था जिसका लाभ देश के प्रत्येक राज्य के लोगों को मिला। बता दें कि इस योजना में अब तक केंद्र सरकार ने 2.60 लाख करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं और आगामी 6 महीनों में इसमें 80 हजार करोड़ रुपए और खर्च होने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाई गई इस योजना से देश के कुल 80 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिला है।
Recent Posts
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
- Uttarakhand:- बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अब जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा मौसम विभाग