
वर्तमान समय में ठगी और चोरी काफी आम बात हो गई है आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। बता दें कि जहां एक तरफ आम लोगों के साथ ऐसी ठगी होती है वही पढ़े लिखे और कुछ नामी लोगों से भी ठगी के मामले सामने आते हैं। एक ऐसा ही मामला उत्तराखंड राज्य से रणजी मैच खिलवाने का झांसा देकर रुपए ठगने का सामने आया है। बता दें कि डालनवाला कोतवाली पुलिस ने धीरज कुमार निवासी राजपुरी उत्तम नगर दिल्ली द्वारा तहरीर दी गई कि वह एक क्रिकेटर है और अलग-अलग राज्यों में क्रिकेट खेलने के लिए जाता है।
उसकी मुलाकात दिल्ली में अभिषेक गंगवार से हुई जो कि क्रिकेट खेलने के लिए आया हुआ था और अभिषेक गंगवार ने उससे कहा कि तुम ऐसे ही कब तक क्रिकेट खेलते रहोगे। अभिषेक गंगवार ने उससे ₹800000 देकर देहरादून आने को कहा और कहा कि वहां पर रणजी टीम से खिलवाएगा। अभिषेक ने पीड़ित को बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन में उसकी अच्छी पहचान है इसलिए उसने अभिषेक गंगवार को पैसे दे दिए मगर उसे मैच नहीं खिलवाया गया बल्कि उसके पैसे हड़प लिए गए। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया है तथा पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
