
नई दिल्ली। पिछले हफ्ते घोषित की गई अग्निपथ योजना का विरोध अब केवल सड़कों तक ही सीमित नहीं है बल्कि राजनीतिक दल भी इस बात को मुद्दा बना रहे हैं, ऐसे में इस योजना के संबंध में आज दिनांक 21 जून 2022 को मंगलवार के दिन सेना के तीनों अंगों के प्रमुख अलग अलग करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे तथा मुलाकात के दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुखों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अग्निपथ भर्ती योजना से संबंधित जानकारी दीजाएगी। दरअसल इस योजना का विरोध पूरे देश में हो रहा है जिसे रोकने के लिए सरकार सशस्त्र बलों में इस नई भर्ती योजना को लेकर युवाओं में घर कर रही आशंकाओं को दूर करने के लिए कई उपायों की घोषणा भी कर रही हैं मगर फिर भी युवाओं का प्रदर्शन नहीं रुक रहा है।
