अगामी 30 दिसंबर 2021 को गुरुवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं आ रहे हैं इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी में जनसभा भी है। आगामी गुरुवार को प्रधानमंत्री उत्तराखंड में कई विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण और शिलान्यास कीये जाने वाले परियोजनाओं में 23 परियोजनाओं को शामिल किया गया है। तथा जिन परियोजनाओं का शिलान्यास होना है वे सड़क, आवासीय स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर, सिंचाई, उद्योग, स्वच्छता तथा पेयजल आपूर्ति से संबंधित हैं। तथा सड़क चौड़ीकरण परियोजना, नैनीताल में सीवरेज नेटवर्क सुधार परियोजना, पिथौरागढ़ में पनबिजली परियोजना जैसे 6 परियोजनाओं का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।
तथा इस रैली के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा 17500 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।
यह परियोजनाएं इस प्रकार है। 5750 करोड़ की लाखवाड बहुउद्देशीय परियोजना, 8700 करोड़ की सड़क क्षेत्र परियोजना, तथा यूएसनगर में एम्स, पिथौरागढ़ में जगजीवन राम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तथा ऋषिकेश सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा प्लास्टिक इंडस्ट्रियल पार्क सितारगंज का शिलान्यास तथा काशीपुर में अरोमा पार्क का शिलान्यास सम्मिलित है। इसके बाद प्रधानमंत्री द्वारा राज्य की स्वच्छता व पेयजल आपूर्ति से जुड़ी हुई परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।