जरूरी सूचना:-पीएनबी बैंक कल से बदलने जा रहा है यह नियम….. जानिए क्या है नया नियम

पीएनबी बैंक के ग्राहकों के लिए बैंक ने अपने टि्वटर हैंडल पर जरूरी सूचना देते हुए कहा है कि बैंक आगामी 4 अप्रैल 2022 से एक नया नियम लागू करने जा रहा है। जिसका नाम है पॉजिटिव पे सिस्टम। बता दें कि अब ग्राहक इसी प्रणाली के तहत चेक भुगतान कर पाएंगे। और इस नियम के बाद यदि कन्फर्मेशन नहीं हुआ तो चेक वापस भी हो सकता है। दरअसल यह पॉजिटिव पे सिस्टम एक प्रकार से फ्रॉड को पकड़ने वाला सिस्टम है। इस प्रणाली के तहत यदि कोई भी ग्राहक चेक भुगतान करेगा तो उसे अपने बैंक को पूरी जानकारी देनी होगी। इस प्रकार चेक से पेमेंट करना सुरक्षित होगा और क्लीयरेंस भी कम समय में हो जाएगा।और इस प्रणाली के द्वारा चेक भुगतान करने पर फिजिकल चेक को एक जगह से दूसरी जगह नहीं घूमना होगा यह प्रणाली ग्राहकों के लिए काफी आसान होने के साथ-साथ सुरक्षित भी होगी इसमें ग्राहक को चेक जारी करने पर SMS, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम या मोबाइल बैंकिंग के जरिए इलेक्ट्रॉनिकली चेक की डेट, बेनिफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर, कुल अमाउंट और अन्य जानकारियां बैंक को देनी होंगी।