उत्तराखंड बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए जरूरी सूचना, अब परीक्षाफल सुधार परीक्षा के लिए 20 से नहीं 15 से करें आवेदन

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद पहली बार परीक्षाफल सुधार परीक्षा आयोजित करने जा रहा है| इसके लिए पहले 20 जून से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, लेकिन अब बोर्ड ने इसमें संशोधन किया है|


जिसके तहत अब परीक्षार्थी 15 जून से आवेदन करेंगे| परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू हो गई है|
बोर्ड सचिव नीता तिवारी के मुताबिक, इस बार परीक्षाफल सुधार के लिए परीक्षा कराई जा रही है| इसके लिए 15 जून से 5 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे| इस परीक्षा में हाईस्कूल में 2 विषयों में फेल और इंटर में एक विषय में फेल होने वाले परीक्षार्थियों को मौका मिलेगा| यह फॉर्म वही परीक्षार्थी भर सकते हैं जो कक्षा 10th में दो और कक्षा 12 में एक विषय में फेल हुए हैं| परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी आवेदन के साथ परीक्षा शुल्क विद्यालय में जमा करेंगे| परीक्षार्थी विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी| कोई भी ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा| इसके लिए ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क (e-challan के द्वारा जमा) विद्यालय के माध्यम से किया जाएगा|
इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए www.ubse.uk.gov.in पर क्लिक करें|