जरूरी सूचना – इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा ले अपने जरूरी काम

आगामी 16 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक बैंक छुट्टी में रहेंगे यदि इस हफ्ते में अगर आप लोगों में से किसी को भी बैंकों संबंधित कोई काम निपटाने है तो बैंकों ने अपने ग्राहकों से अपील की है कि 16 दिसंबर से पहले ग्राहक अपने सभी जरूरी काम निपटा लें।

इस महीने दिसंबर में 16 दिन बैंकों में अवकाश रहना था जिसे देखते हुए इस हफ्ते में 4 दिन अवकाश रखे गए हैं। आरबीआई द्वारा बैंकों के लिए अवकाश की लिस्ट जारी कर दी गई है। आगामी 16- 17 दिनांक को कई बैंकों की हड़ताल है जिस कारण बैंकों में अवकाश रहेगा तथा 18 को यू सो थाम की डेथ एनिवर्सरी पर बैंक बंद रहेंगे तथा 19 दिसंबर 2021 को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। इन अवकाश को देखते हुए बैंकों द्वारा ग्राहकों को संदेश दिए गए हैं कि अपने सारे जरूरी काम आगामी 16 दिसंबर से पहले निपटा लें।