मामूली हवलदार के ठिकानों से मिला अवैध खजाना, पढ़ें पूरी खबर…

मध्य प्रदेश। हवलदार सच्चिदानंद सिंह निवासी जबलपुर के ठिकाने से लोकायुक्त को अवैध खजाना बरामद हुआ है। सच्चिदानंद एक हवलदार है और उसकी तनख्वाह से ज्यादा पैसा व जेवरात उसके घर से बरामद हुए है। सच्चिदानंद की लगभग साढ़े पांच करोड़ की संपत्ति जप्त कर ली गई है।


लोकायुक्त की जांच से यह पता चला है, कि सच्चिदानंद के बड़े बेटे के नाम पर महाराष्ट्र के बैंक में 10 खाते है। वही उसके छोटे बेटे और पत्नी के नाम पर दो – दो खाते है। लेकिन अभी तक उसके बैंक खातों का ब्यौरा लोकायुक्त को नहीं मिल पाया है। सच्चिदानंद के घर से 1 किलो सोने के जेवरात जिनकी कीमत 38 लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है बरामद हुए है। तथा 4 किलो चांदी के जेवरात भी पुलिस को उसके घर से मिले है। जांच के दौरान सच्चिदानंद के घर और फार्महाउस की कीमतों का भी ब्यौरा लिया गया तथा सच्चिदानंद व उसके परिवार के बैंक खातों से ट्रांजैक्शन को भी रुकवा दिया गया है।