अग्निवीरो के लिए इग्नू ने की बड़ी घोषणा……

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) द्वारा अग्निवीरों को 3 वर्षीय बीए और बीकॉम की डिग्री ऑफर की जाएगी| राष्ट्रीय शिक्षा नीति नीति 2020 के तहत अग्निवीरों के लिए इस डिग्री को विशेष रुप से डिजाइन किया जा रहा है| डिग्री एनईपी के तहत बेशक डिजाइन होगी, लेकिन इसमें रिसर्च व ऑनर्स का विकल्प नहीं होगा|
बताते चलें कि 3 वर्षीय स्नातक डिग्री प्रोग्राम कुल 120 क्रेडिट का होगा| इसमें 50 फ़ीसदी क्रेडिट अग्निवीर संबंधी सेना के प्रशिक्षण का रहेगा| तात्पर्य 60 क्रेडिट अग्निवीर की ट्रेनिंग से लेकर 3 साल की जॉब का हिस्सा होंगे| जबकि कोर्स की पढ़ाई व परीक्षा से उन्हें 60 क्रेडिट हासिल करने पड़ेंगे| खास बात है कि पहले साल की पढ़ाई पूरी करने पर सर्टिफिकेट दूसरे साल के बाद डिप्लोमा और तीसरे साल पूरा होने पर डिग्री मिलेगी| अग्निवीरो को 3 साल की डिग्री पूरी करने के लिए 6 साल का समय मिलेगा| इग्नू के प्रोफेसर वाइस चांसलर प्रोफेसर श्रीकांत महापात्र ने कहा कि ‘भारत सरकार द्वारा पिछले दिनों अग्निपथ योजना लांच की गई| इसके तहत थल, जल और वायु सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों के लिए यह स्नातक डिग्री प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है| यह स्नातक डिग्री प्रोग्राम ब्लेंडेड मोड यानी मिश्रित मोड से चलेगा| जिसका अर्थ है ऑनलाइन मोड के तहत वो कहीं से भी ऑनलाइन क्लासेस में पढ़ाई कर सकेंगे| इसके अलावा उम्मीदवार को साथ में प्रिंटिंग मेटेरियल भी दिया जाएगा ताकि पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो| अगर अग्निवीर बीच में दो या तीन साल बाद जॉब छोडता है तब भी उसकी स्नातक डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई चलती रहेगी| लेकिन, इसमें उसे जॉब या ट्रेनिंग के दौरान कौशल से मिलने वाले 60 क्रेडिट फिर पाठ्यक्रम के तहत पढ़ाई और परीक्षा देकर अर्जित करने पड़ेंगे| उम्मीदवार को हर वर्ष कुल 40 क्रेडिट अर्जित करने होंगे| इसमें 20 कैरेट ट्रेनिंग तो 20 कैरेट पढ़ाई से अर्जित करने अनिवार्य होंगे| यह डिग्री प्रोग्राम अन्य डिग्री प्रोग्रामों की तरह मान्य होगा| यह डिग्री सरकारी और निजी क्षेत्र की कंपनियों में नौकरियों में भी मान्य होगी|
प्रोफ़ेसर महापात्रा के अनुसार इग्नू ने यह विशेष स्नातक डिग्री प्रोग्राम अग्निवीरों के लिए तैयार किया है| इसमें भर्ती होने के बाद ही अग्निवीर इस डिग्री प्रोग्राम में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेगा| इस डिग्री प्रोग्राम में अर्थशास्त्र, इतिहास ,राजनीति विज्ञान ,लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, गणित, शिक्षा, वाणिज्य, पर्यटन, व्यवसाय अध्ययन, कृषि और ज्योतिष आदि विषय शामिल किए गए हैं| फिलहाल अग्निवीरों के सैन्य प्रशिक्षण के दौरान मिलने वाले क्रेडिट को लेकर नेशनल काउंसलिंग फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग तैयारी कर रहा है| इससे कौशल को मान्यता मिलेगी, ताकि बाद में नौकरी के लिए दिक्कत ना हो|