मांग पूरी ना होने पर आर पार की लड़ाई को तैयार हो जाए सरकार -एनएचएम कर्मचारी

बीते मंगलवार 7 दिसंबर 2021 से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एनएचएम कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे हैं तथा उन्होंने द्वी सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी हैं। आज शुक्रवार के दिन 10 दिसंबर 2021 को एनएचएम कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट में शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। उनका कहना है कि कोरोना महामारी के बीच भी कर्मचारियों ने अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर अपनी परवाह ना करते हुए पूरी लगन से काम किया लेकिन अब सरकार हमें अनदेखा कर रही हैं।लेकिन सरकार की इस अनदेखी को अब कर्मचारियों द्वारा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनके ग्रेड वेतनमान और नौकरी की समय अवधि को बढ़ाकर 60 वर्ष करने की मांग को पूरा नहीं किया गया तो सरकार से कर्मचारी आर-पार की जंग लड़ेंगे। तथा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती कर्मचारियों का कहना है कि वे कार्य बहिष्कार करेंगे और काम पर नहीं लौटेंगे। तथा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की सरकार जल्द ही उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक फैसला लें।